आगर मालवा। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मिशन संचालक एवं आगर मालवा कलेक्टर के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से सुसनेर विकासखंड में चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार को बीआरसी भवन सुसनेर में आयोजित होगा।
जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक एम.के. जाटव तथा बीआरसी राधेश्याम पाटीदार के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस शिविर में 6 से 16 वर्ष आयु वर्ग के समस्त दिव्यांग बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन किया जाएगा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने बच्चों को लाभान्वित कराने की अपील की है।
साथ ही सभी संकुल प्राचार्यों, जनशिक्षकों एवं शाला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत तथा विद्यालय से बाहर के दिव्यांग बच्चों को शिविर में लेकर आएं।
शिविर में केवल उन्हीं बच्चों को उपकरण (सहायक सामग्री) का लाभ प्रदान किया जाएगा, जिनके पास यूडीआईडी (UDID) कार्ड है। उपकरण प्राप्त करने के बाद बच्चे विद्यालय में सुगमता से आ-जा सकेंगे तथा निरंतर अध्ययन कर सकेंगे।
उक्त चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर में उपकरण हेतु मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें व्हीलचेयर, कान की मशीन, वैशाखी, कैलीपर्स, एमएसआईडी किट इत्यादि सहायक उपकरण प्रदाय किए जाने हेतु योग्य बच्चों को चिन्हांकित किया जाएगा।
यूडीआईडी कार्ड बनने के पश्चात दिव्यांगजन भत्ता, पेंशन, आरक्षण, छात्रवृत्ति, किराए में रियायत जैसे अनेक सरकारी लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
शिविर में आने वाले अभिभावकों को आधार कार्ड, समग्र आईडी, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड की प्रमाणित प्रतिलिपि एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।
अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को शिविर में शामिल कर लाभ दिलाने की अपील समावेशित शिक्षा प्रभारी एमआरसी ओमप्रकाश पाटीदार ने की है।








