आगर मालवा / सुसनेर — सुसनेर में काम के दौरान हुई कर्मचारी रफीक की दर्दनाक मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को मृतक रफीक के परिजन और समाजजन बड़ी संख्या में सुसनेर थाने पहुंचे, जहां उन्होंने किराना व्यापारी और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
परिवारजनों का कहना है कि तिरुपति ट्रेडर्स में कार्यरत रफीक से दुकान मालिक और उसके बेटे ने उसकी क्षमता से अधिक वजन उठवाकर काम करवाया, जिसके चलते उसे हार्ट अटैक आया। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि जब रफीक दर्द से तड़प रहा था, तब मदद करने के बजाय दुकान मालिक उसके पास बैठकर मोबाइल चलाता रहा। यह पूरा दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की घोर लापरवाही से हुई मौत है। समाजजनों और परिजनों ने थाने में ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी व्यापारी और उसके बेटे पर गैर इरादतन हत्या सहित कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक रफीक के परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे शांत नहीं बैठेंगे।
समाज अब यही सवाल पूछ रहा है —
क्या कानून ऐसे मामलों में इंसानियत के खिलाफ खामोश रहेगा?








