आगर मालवा में किसानों के मुआवजे को लेकर कांग्रेसी विधायक ने उठाया अनोखा कदम
आगर मालवा। जिले में खराब फसलों के मुआवजे को लेकर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। सुसनेर विधायक भैरोंसिंह परिहार बापू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर परिसर में विशेष “सद्बुद्धि यज्ञ” का आयोजन किया।
इस यज्ञ में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए। सभी ने हवन-पूजन कर मुख्यमंत्री से प्रार्थना की कि वे किसानों की व्यथा समझें और जिले के प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाएं।

विधायक भैरोंसिंह परिहार बापू ने कहा कि “मां बगलामुखी सीएम को ऐसा सपना दें, जिससे उन्हें यह समझ आए कि आगर के किसानों का भला तभी होगा जब उन्हें उनकी मेहनत का उचित मुआवजा मिलेगा।”
कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान प्रशासन पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई गांवों में फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन सर्वे रिपोर्ट में नुकसान “शून्य” दिखाया गया है, जो किसानों के साथ अन्याय है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फसल सर्वे की पुनः जांच की मांग करते हुए कहा कि सभी प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।
मां बगलामुखी मंदिर में किया गया यह “सद्बुद्धि यज्ञ” अब जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं — क्या मां बगलामुखी की यह प्रार्थना मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी?








