
आगर मालवा। जिले में किसानों को खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिलने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार बापू ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिले को मुआवजा सूची से बाहर रखकर किसानों के साथ खुला अन्याय किया गया है।
विधायक ने किसानों की नाराज़गी को आवाज़ देते हुए अधिकारियों और नेताओं पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को बीमा कंपनियों के हवाले कर दिया गया है और खराब फसलों की जांच भी गलत तरीके से कराई गई है।
भेरू सिंह परिहार बापू ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों को उनका हक़ नहीं मिला तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ सड़कों पर उतरेगी और आगर मालवा जिले में बड़ा आंदोलन होगा।
किसानों को मुआवजा न मिलने का मुद्दा अब खेत-खलिहान से निकलकर राजनीति के गलियारों तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जिले में बड़ा आंदोलन खड़ा कर सकती है।









