सुसनेर। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सुसनेर के सिविल अस्पताल में वृद्धजनों एवं महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बीएमओ डॉ बी बी पाटीदार, एमडी मेडिसिन डॉ यश रूपरिया, फिजियोथेरेपिस्ट यश शर्मा द्वारा जाँच कर परामर्श दिया गया एवं दवाइयां प्रदान की गई। साथ ही उपचार की जानकारी रखने के लिए बुकलेट प्रदान की गई। शिविर में वृद्धजनों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवं उपचार, फिजियोथेरेपी कर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ दिया गया। साथ ही आभा कार्ड एवं पात्र व्यक्तिओ के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस अवसर पर डॉ हर्षिता टाटावत, डॉ शशांक वर्मा, डॉ भूपेंद्र सिंह, बीईई भरत भावसार, बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी, एएनएम रीना योगी, पुष्पा राठौर, लीना माली, उषा वैष्णव, रमा यादव, अंगूरी राजपाली, कल्पना चौहान, आयुष्मान मित्र दीपक जैन मौजूद रहे।










