
आगर मालवा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। सोमवार को वे आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध माँ बगुलामुखी मंदिर में परिवार सहित दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भावांतर योजना छलावा साबित हो रही है।

पटवारी ने सवाल उठाया—“जब फसल ही नहीं हुई तो भावांतर किस बात का? किसान को जो दाम मिल रहा है, वह यातना से कम नहीं है। पहले से ही कर्ज में दबे किसान अगली फसल बोने के लिए फिर से कर्ज लेने को मजबूर हैं। यदि सरकार किसानों को बीस हजार रुपये प्रति बीघा का मुआवजा नहीं देती तो किसानों को कभी नहीं लगेगा कि सरकार उनके लिए काम कर रही है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विज्ञापन और हेलीकॉप्टर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

मंदिर दर्शन के बाद पटवारी ने किसानों के खेतों का दौरा कर बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा भी लिया और किसानों से सीधी बातचीत की।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि माता के दरबार में सब समान हैं, यहां राजा और रंक में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने संगठन में गुटबाजी पर पूछे गए सवाल को टाल दिया, वहीं एशिया कप में भारतीय टीम की जीत पर देशवासियों को बधाई भी दी









