January 23, 2026

ऐप डाउनलोड करें

लापरवाही पर सोसायटी प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी


कलेक्टर ने प्राथमिक सहकारी संस्था तनोड़िया का औचक निरीक्षण किया

आगर-मालवा। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने शुक्रवार को प्राथमिक सहकारी संस्था तनोड़िया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भावांतर पंजीयन की जानकारी तथा संस्था प्रबंधक संजय कारपेंटर द्वारा पोर्टल पर सुबह से कार्यवाही पूर्ण नहीं करने से किसानों के पंजीयन न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि भावांतर योजना सर्वाच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर ढ़िलाई क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक सहकारी संस्थाओं पर प्रतिदिन डेढ़ सौ कृषकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। पंजीयन के लिये संस्थाओं में उपस्थित होने वाले किसानों को वापस नहीं जाना पड़े, उनका पंजीयन उसी दिन किया जाए। पंजीयन में किसी प्रकार का टेक्नीकल ईशू होने पर तत्काल सूचना दी जाए, ताकि एनआईसी एवं ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट के माध्यम से समस्या दूर कर पंजीयन को सुचारू किया जाए। पंजीयन केन्द्रों पर किसानों को अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े, पेयजल, बैठक एवं छांव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों की सुविधा की दृष्टि से कम्प्यूटर ऑपरेटर बढ़ाएं जाएं। कलेक्टर ने पंजीयन के लिये आएं कृषकों संवाद कर उन्हें भावांतर योजना के बारे में बताया और अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, तहसीलदार आगर श्री विजय सेनानी, संस्था प्रबंधक श्री परमार, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

121 News
Author: 121 News

Leave a Comment

और पढ़ें
error: Content is protected !!