January 23, 2026

ऐप डाउनलोड करें

सुसनेर में पुराने एसडीएम बंगले से अतिक्रमण हटाया

सुसनेर (आगर-मालवा)। नगर के मध्य स्थित साई चौराहे पर पुराने एसडीएम बंगले के परिसर से एसडीएम सर्वेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस, नगर परिषद और विद्युत विभाग का अमला संयुक्त रूप से मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार परिसर की फेंसिंग तोड़कर कुछ लोगों ने गुमटियां रखकर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इन गुमटियों को हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

नगर के मध्य स्थित इस अतिक्रमण को हटाकर प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान सुसनेर के प्रभारी तहसीलदार रामेश्वर दांगी, थाना प्रभारी केसर राजपूत, जेई इमरान हुसैन सहित नगर परिषद के इंजीनियर व अमला मौजूद रहा।

121 News
Author: 121 News

Leave a Comment

और पढ़ें
error: Content is protected !!