
नलखेड़ा (आगर-मालवा)। नलखेड़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लखुंदर नदी में एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मनासा निवासी 35 वर्षीय दीपक भिलाला गुरुवार दोपहर घर से यह कहकर निकला था कि वह नदी में नहाने जा रहा है। लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, बावजूद इसके उसका कोई पता नहीं चला।
शुक्रवार दोपहर लखुंदर नदी की बड़ी पुलिया के पास स्थानीय लोगों ने पानी में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला।
शव को तत्काल सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। युवक की मौत डूबने से हुई या किसी अन्य कारण से, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच उपरांत ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।









